Home About Shiv Who is Shiv

Who is Shiv

About Lord Shiv

About Shivji

Shankar or Mahadev is one of the most important deities. He is one of the God in tridev. He is also called Mahadev, the God of Gods. Shiv is also known by the names Bholenath, Shankar, Mahesh, Rudra, Neelkanth, Gangadhar and many more. In Tantra Sadhana, He is also known as Bhairava. Shiv is one of the major deities in Hinduism. His name is Rudra in the Vedas. His wife (Shakti) is Parvati. His sons are Kartikeya and Ganesh, and daughter Ashok Sundari. Shiva is mostly seen as a yogi and is worshiped in both Shivaling and Idol forms. The serpent God Vasuki is enthroned in Shiv's neck, Shiv holds damru and trident in his hands. He lives in Kailash.

Shankar Ji is called the God of Destruction. Lord Shiv is believed to be the god of destruction in tridev. Shankar ji is noted for both the gentle shape and the raunch. Shiva is the ruler of the origin, condition and destruction of the universe. Ravana, Shani, Kashyapa Rishi etc. are his devotees. Shiv sees everyone with equal vision, so he is called Mahadev. Some of the famous names of Shiv are Mahakaal, Adidev, Kirat, Shankar, Chandrashekhar, Jatadhari, Nagnath, Mrityunjaya [victorious over death], Trimbak, Mahesh, Vishvesh, Maharudra, Vishadhar, Neelkanth, Mahashiv, Umapati [Parvati's husband], Kaal Bhairava , Bhootnath, Evanyan [third nayan], Shashibhushan etc.

"Lord Shiva also known by the name of Rudra. Rudra means the one who takes away the sorrows and pains. ।। Om Namah Shivay ।।"

भगवान शिव

शंकर या महादेव सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है। वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव भी कहते हैं। इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधर आदि नामों से भी जाना जाता है। तंत्र साधना में इन्हे भैरव के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू धर्म में शिव प्रमुख देवताओं में से एक हैं। वेद में इनका नाम रुद्र है। इनकी अर्धांगिनी (शक्ति) का नाम पार्वती है। इनके पुत्र कार्तिकेय और गणेश हैं, तथा पुत्री अशोक सुंदरी हैं। शिव अधिक्तर योगी के रूप में देखे जाते हैं और उनकी पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है। शिव के गले में नाग देवता वासुकी विराजित हैं और हाथों में डमरू और त्रिशूल लिए हुए हैं। कैलाश में उनका वास है।

शंकर जी को संहार का देवता कहा जाता है। त्रिदेवों में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं। शंकर जी सौम्य आकृति एवं रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं। सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति शिव हैं। शिव अनादि तथा सृष्टि प्रक्रिया के आदि स्रोत हैं और यह काल महाकाल ही ज्योतिषशास्त्र के आधार हैं। शिव का अर्थ यद्यपि कल्याणकारी माना गया है, लेकिन वे हमेशा लय एवं प्रलय दोनों को अपने अधीन किए हुए हैं। रावण, शनि, कश्यप ऋषि आदि इनके भक्त हुए है। शिव सभी को समान दृष्टि से देखते है इसलिये उन्हें महादेव कहा जाता है। शिव के कुछ प्रचलित नाम, महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय [मृत्यु पर विजयी], त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति [पार्वती के पति], काल भैरव, भूतनाथ, ईवान्यन [तीसरे नयन वाले], शशिभूषण आदि।

शुक्ल यजुर्वेद संहिता के अंतर्गत रुद्र अष्टाध्याई के अनुसार सूर्य इंद्र विराट पुरुष हरे वृक्ष, अन्न, जल, वायु एवं मनुष्य के कल्याण के सभी हेतु भगवान शिव के ही स्वरूप है भगवान सूर्य के रूप में वह शिव भगवान मनुष्य के कर्मों को भली-भांति निरीक्षण कर उन्हें वैसा ही फल देते हैं आशय यह है कि संपूर्ण सृष्टि शिवमय है मनुष्य अपने अपने कर्मानुसार फल पाते हैं अर्थात स्वस्थ बुद्धि वालों को वृष्टि जल अन्य आदि भगवान शिव प्रदान करते हैं और दुर्बुद्धि वालों को व्याधि दुख एवं मृत्यु आदि का विधान भी शिवजी करते हैं।

"भगवान शिव को रूद्र नाम से जाता है रुद्र का अर्थ है रुत दूर करने वाला अर्थात दुखों को हरने वाला अतः भगवान शिव का स्वरूप कल्याण कारक है। ।। ॐ नमः शिवाय ।।"
  • Share

CONTRIBUTE

Email your


Photos | Videos | Bhajans

SEND NOW